
- छत्तीसगढ़ कांग्रेस में एक बार फिर संकट की घड़ी दिखने लगी है. मंत्री सिंहदेव के चुनाव न लड़ने वाले बयान पर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 1 के चुनाव नहीं लड़ने से 10 खड़े हैं, कांग्रेस को कोई नुकसान का प्रश्न ही नहीं है.
मंत्री साहू ने कहा कि कांग्रेस एक बड़ी संस्था है. इस पर कोई एक व्यक्ति कहे मुझे चुनाव नहीं लड़ना है तो फिल ऑफ द ब्लैंक्स के लिए लोग तैयार हैं. कोई एक व्यक्ति चुनाव नही लड़ना चाहता तो वहां 10 लोग चुनाव लड़ने को तैयार हैं, लेकिन टीएस बाबा ने किस भावना से क्या सोच कर उन्होंने कहा ये तो वही जानें.
साहू ने कहा कि उनके कहने का क्या भाव है, क्या अर्थ है, क्या परिस्थितियां हैं, उनके सामने वही जाने. उससे कांग्रेस को इससे कोई असर पड़ेगा, ऐसा नहीं है, क्योंकि कोंग्रेस पुरानी संस्था है. बड़ी संस्था है. काफी झंझावत झेलने वाली संस्था है. देश की आजादी को झेलने वाली संस्था है.
बता दें कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मानस गान प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने बालोद जिले के ग्राम भिरई पहुंचे थे. जहां ताम्रध्वज साहू ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर ये बयान दिया. संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा भी इस दौरान मौजूद थीं।
चुनाव पर क्या बोले थे मंत्री सिंहदेव ?
वहीं छत्तीसगढ़ में इस बयान के बाद से सियासी पारा चढ़ गया है. अब देखना होगा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव आगामी विधानसभा चुनाव लड़ते हैं या नहीं यह तो आने वाला वक्त में सिंहदेव ही बता पाएंगे, लेकिन उनका यह बयान सियासी गलियारों में भूचाल ला सकता है.
