गुलाब @ दुर्ग


- जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण ने किया मोदी और ई डी का पुतलादहन,
आज प्रदेश में ED के छापे को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कहा कि 24 फरवरी 2023 को छत्तीसगढ़ में आयोजित A.I.C.C के राष्ट्रीय अधिवेशन से भयभीत केंद्र की भाजपा सरकार व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , प्रदेश कांग्रेस के नेताओ व विधायक के घर मे ED के छापे मारकर परेशान कर रही है ,
वो ED जिसने देश भर में 5000 छापे मारे और मात्र 37 प्रकरण पंजीबद्ध किया
वो ED जिसने देश में किसी भाजपा नेता व उसके समर्थक दलाल के घर छापा नही मारा, वो ED जिसने मोदी और शाह के तथाकथित पार्टनर व आका गौतम आडानी जो आजाद भारत का सबसे बड़े घोटाले का आरोपी है ,और जिसने
केंद्र सरकार से दबाव पूर्वक देशवासियो द्वारा जमा पैसा राष्ट्रीयकृत व अर्धशासकीय फर्मो से अपने व्यापार धंधों में लगाया , पर ED उक्त मामलों पर मुह छुपाकर घूम रही है ,संघ की भाषा मे जब कांग्रेस अडानी पर जांच की मांग करती है तब ED बुर की पहनकर गायब हो जाती है फिर मौका खोजकर कांग्रेस नेताओं को परेशान करती है , जिससे इनके आका मोदी और आडाणी खुश हो सके व ताकि कांग्रेस परेशान हो और उनके आका जिसके पास ED का रिमोट है भाजपा मज़बूत हो सके ,क्योंकि भाजपा के पास अब कार्यकर्ता नही बचे हैं ,इसलिए ED और CBI का सहारा लेकर केंद्र की भाजपा सरकार लोगो को डराकर लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा है ,जिसके विरोध में आज प्रदेश प्रभारी गण डॉ पालक वर्मा , इक़बाल ग्रेवाल, व प्रियंका सरासर जी के व प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा जी के निर्देशानुसार जिला युवा कांग्रेस दुर्ग( ग्रा) के प्रभारी श्री निखिलकान्त साहू, सतीश ठाकुर, योगेश तिवारी,इंदु वर्मा के तत्वावधान में जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण द्वारा जिला मुख्यालय में नरेंद्र मोदी और ED को एक दिखाकर इनकी मिलीभगत को उजागर करने के उद्देश्य से जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष जयंत देशमुख के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ED का संयुक्त रूप से पटेल चौक दुर्ग में शाम को पुुतला दहन किया गया जिसमें जिला उपाध्यक्ष अशफाक अहमद, परविंदर सिंह, अहमद चौहान, अशोक मिश्रा ,हेमंत साहू ,आकाश सेन,मुकेश साहू, जावेंद्र बंजारे, दीपांशु यादव ,यशवंत देशमुख, पंकज सिंह ,कय्यूम खान ,इमरान खान,टीकम भास्कर, विक्की पासवान,प्रदीप पाटिल , नवीन वर्मा,कमलनारायण देशमुख,डोमार देशमुख,किशोर निषाद,जावेद अली,तुषार वर्मा,द्रोण देशमुख,रोहित राव गायकवाड़, मेहुल,
मुकेश साहू, अनीस खान, मनीष सार्वा, शिशिरकान्त कसार, अख्तर खोखर, साजिद मिर्ज़ा, फ़िरोज़ खोखर, शुभम देशमुख ,संजू देशमुख, मोहम्मद आमिर,
रंजीत सिंह,एम जीवन, सैम,विमल निषाद,विकास साहू,अनिल देशमुख,
सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने पुतलादहन कर मोदी सरकार भाजपा और ED के मिली भगत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
