गुलाब @ दुर्ग
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस अभियान को लेकर दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के द्वारा जिला विधानसभा एवं मंडल स्तर की टोली का गठन किया है जिसमे तीन तीन सदस्यों की समिति बनी है – जिला , विधानसभा एवं मण्डल स्तर के प्रभारी व सह प्रभारी इन टोली मे है इन की महत्वपूर्ण बैठक दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में दिनांक 28 जुलाई 2022 को संपन्न हुआ।
उक्त बैठक में पूर्व विधायक लाभचंद बाफना,जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, पूर्व विधायक जागेश्वर साहू, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, महामंत्री ललित चंद्राकर, अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र साहू सहित भाजपा के पदाधिकारी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।