धारा न्यूज़ से बातचीत करते हुए साइबर विस्तारक प्रभारी दुर्ग ग्रामीण के ऋतुराज पिपरिया ने जानिए क्या कहा-
अगले चुनाव में भाजपा को मिलेगा पूर्ण बहुमत
भाजपा प्रदेश, संभाग व जिला संगठन इस समय पुरे जोर शोर के साथ संगठन को सक्रिय करने में लगी है, पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा अगले विधानसभा चुनाव के लियें पूरी तरह तैयार है, भाजपा की सोशल मीडिया टीम भी सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म में कांग्रेस नेताओ को घेरे हुयी है, मुख्यमंत्री को सलाह लेने के लिये दिल्ली जाना पड़ता है, कांग्रेस प्रदेश में पूरी तरह शून्य में पहुंच गयी है
*कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी*
कांग्रेस सरकार द्वारा ना प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की गयी ना ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया गया, और ना ही किसानों की फसल नुकसान की राशि, व एकमुश्त समर्थन मूल्य दे पा रहे है, साफ शब्दों में कांग्रेस जनता का केवल शोषण कर रही है, जनता, कांग्रेस सरकार से त्रस्त हो गयी है, और अगला विधानसभा चुनाव में मतदान भाजपा के पक्ष में होगा।
सड़कों का बुरा हाल*
दुर्ग जिलें में विधायक व गृहमंत्री कांग्रेस के है फिर भी सड़को मे गढ्ढे एवं धुल भरी रहती है जिससे आवाजाही में भारी समस्या होती है इससे दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है गृहमंत्री ताम्रध्वज साहु के क्षेत्र में सड़कें पूरी चरमरा गयी है और कांग्रेस नेता कुंभकरण की नींद में सोयें है, जनता ने कभी ये नहीं सोचा था कि उनका एक गलत वोट उनके जीवन को समस्याओं से भर देगा।