गुलाब देशमुख @ दुर्ग

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के निर्देश पर प्रदेश में व्याप्त लाचार कानून व्यवस्था, जघन्य अपराध, दिनदहाड़े चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, छोटी सी बात पर गोली मार के हत्या, छत्तीसगढ़ के बेटी, बहनों,नाबालिक तक से सामूहिक बलात्कार कर हत्या जैसे मामलों सहित, नक्सलियों से कांग्रेसियों के संबंध समेत तमाम घटनाक्रम में कांग्रेस के भूपेश सरकार की मौन सहमति व 4 वर्षों के इस सरकार में प्रदेश की जनता अपराध अपराधियों और अपराध को संरक्षण देने वाली इस भूपेश बघेल की सरकार से त्रस्त है। आक्रोशित है परेशान है। इसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा अंजोरा मंडल के द्वारा 15 अक्टूबर दिन शनिवार दोपहर 1 बजे अंजोरा चौक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन किया जाएगा जिसमें प्रदेश पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी,मंडल में निवासरत समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
