श्रीनगर।
इस वक्त की जम्मू कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पुंछ सेक्टर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. बताया जा रहा है कि घुसपैठियों की मनसूबे को नाकाम कर दिया है। जवानों ने 2 घुसपैठियों को मार गिराया है। सेना ने ऑपरेशन बहादुर चलाया था, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है। इलाके में सेना और पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है।
इसके साथ ही आतंकियों को पीछे से सहयोग करने वालों पर भी बड़ी कार्रवाई की गई है. जम्मू-कश्मीर के एलजी प्रशासन ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों के साथ काम करने और रसद मुहैया कराने के आरोप में तीन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है.
सेना ने 2 घुसपैठियों को किया ढेर
ऑपरेशन की जानकारी देते हुए भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प ने ट्वीट कर बताया, ‘ऑपरेशन बहादुर पुंछ सेक्टर. बीती रात पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया. दो घुसपैठियों का सफाया कर दिया गया है. इलाके में तलाशी अभियान जारी है.