राज्य प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी हो जाएं तैयार, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 की अधिसूचना जारी कर दी है। वर्ष 2022 के राज्य सेवा परीक्षा में कुल 189 विभिन्न पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि दिनांक 1/12/2022 से प्रारंभ होगी तथा दिनांक 20।12। 2022 तक अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं
साथ ही लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि दिनांक 12/02/ 2023 को तय की है, जो कि सुबह तथा दोपहर की दो पालियो में कुल 28 विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी ।इस बार की राज्य सेवा परीक्षा में कुल पदों में से उप जिला अध्यक्ष के 15 पदों के लिए परीक्षा आयोजित होगी ,उप जिला अध्यक्ष का पद राज्य प्रशासनिक सेवा में महत्वपूर्ण पद माना जाता है ।मुख्य परीक्षा हेतु संभाग वार कुल 5 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे
आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के बाद स्थिति स्पष्ट नहीं होने से कई परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है, इसे लेकर आशंका थी कि नई भर्ती के लिए भी नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा।
राज्य सेवा परीक्षा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सिविल सेवा, राज्य पुलिस सेवा ,छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा, छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा आदि हेतु अधिकारियों के चयन के लिए आयोजित की जाती है, यह परीक्षा तीन चरणों में अर्थात प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार के रूप में संपन्न होती है
विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://psc.cg.gov.in से प्राप्त कर सकते