गुलाब @ रिसाली
छत्तीसगढ़ में Congress 4 साल बेमिसाल का पर्व मना रही है और इसके लिए कहीं बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं तो कहीं वॉल पेंटिंग भी की जा रही है कांग्रेस के कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि अपने- अपने लेवल पर अपने खासम खास और अपने नेताओं को खुश करने के काम में लगी है। और जनता तक सरकार के कार्यों को पहुंचा रही है।
इसी कड़ी में दुर्ग ग्रामीण के डूंडेरा में रिसाली नगर निगम के एल्डरमैन तरुण बंजारे ने एक वॉल पेंटिंग कराई है जिसमें “गृहमंत्री को गुहमंत्री” लिखवा दिया है। एक कार्य का जिक्र भी है जिससे अर्थ का अनर्थ हो गया है वैसे यह चुनावी साल है इस तरीके के अर्थ को अनर्थ कर देने वाली कई बातें सामने आएंगी। वैसे विपक्षी इस पोस्ट का जमकर चटकारे ले रहे हैं।