गुलाब @ दुर्ग
दुर्ग सांसद विजय बघेल एवं कांकेर सांसद मोहन मंडावी की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखी अपनी बात।
दुर्ग। श्री बलराम कोऑपरेटिव संस्था,दुर्ग के अध्यक्ष एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान श्री बेलचंदन ने छत्तीसगढ़ में सहकारिता को लेकर हो रहे काम पर विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान श्री बेलचंदन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की सहकारी सोच पर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार कुठाराघात कर रही है। देश के मुखिया जहा सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने, प्रत्येक व्यक्ति के मन में सहकारिता की भावना जगाने के लिए प्रयत्नशील हैं वही छत्तीसगढ़ सरकार सहकारिता क्षेत्र को कमजोर करने का की निरंतर साजिश रच रही है। सहकारिता नीति में दिन-प्रतिदिन संशोधन कर गांव, गरीब और किसानों के प्रगति की राह पर अवरोध उत्पन्न कर रही है।
मंत्री श्री वर्मा से बेलचंदन ने कहा की महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलने की बात करने वाली छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार हर कदम पर उनके विचारों, उनके ग्राम विकास की सोच को पीछे धकेलने की कोशिश में लगी है। संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के बनाए कानून की धज्जियां उड़ाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार सहकारिता क्षेत्र को अपने मुट्ठी में बंद करने प्रयासरत है। कांग्रेस सरकार का यह रवैया निश्चित रूप से जनविरोधी है। भविष्य में इसके परिणाम सहकारिता क्षेत्र के लिए दुःखद होंगे।
इस अवसर पर विशेष रूप से दुर्ग सांसद विजय बघेल,कांकेर सांसद मोहन मंडावी एवं दुर्ग जिले के किसान नेता टीका राम साहू उपस्थित थे।