रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय धमतरी दौरा आज मंगलवार को करेंगे। इससे पहले वे सुबह 10:35 बजे डोंगरगढ़ दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद 11:00 बजे धमतरी के लिए प्रस्थान करेंगे और 11:30 बजे महतारी सदन का शुभारंभ करेंगे।
दोपहर 12:00 बजे वे “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम और 51 राज्य स्तरीय महतारी सदनों के लोकार्पण में शामिल होंगे। करेलीबड़ी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 245 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बने विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, मंत्री रामविचार नेताम और टंकराम वर्मा अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। सांसद रूप कुमारी चौधरी, भोजराज नाग, विधायक अजय चंद्राकर और जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा क्षेत्र के करेलीबड़ी गांव में महतारी सदन निर्माण योजना के तहत 4 महतारी सदन बनाए गए हैं। यह योजना ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, सामूहिक कार्यक्रमों में भागीदारी और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। प्रथम चरण में 202 महतारी सदनों के लिए 50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। प्रत्येक महतारी सदन लगभग 2500 वर्गफीट क्षेत्र में 24.70 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है।
