गुलाब @ दुर्ग

दुर्ग विकासखंड अंतर्गत एवं दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम अंजोरा ख के सरपंच पति माखन साहू के विरुद्ध विशेष थाने में शिकायत की गई है। राजनांदगांव सहदेव नगर निवासी पीड़ित महिला के पति विष्णु मेश्राम द्वारा विशेष थाना दुर्ग में लिखित शिकायत आज दी गई है।
पीड़ित महिला के पति ने आवेदन में जिक्र किया है कि पंचायत भवन के नजदीक में चल रहे निर्माण कार्यों में लगातार आपत्ति की जा रही है और सरपंच पति द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।
आपको बता दें कि मामले में अभी तक अंजोरा चौकी ने अपराध कायम नहीं किया है जिसके फलस्वरूप आवेदिका के पति ने अब विशेष थाना का दरवाजा खटखटाया है।
