गुलाब @ रिसाली

रिसाली निगम अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 16 बी आर पी कॉलोनी में 400 मीटर सीसी रोड बनाई जा रही है। जिसकी चौड़ाई 12 मीटर है।
जिस के संदर्भ में सुजीत कुमार मिश्रा ने नगर निगम रिसाली के कमिश्नर आशीष देवांगन के पास शिकायत की है।
सड़क निर्माण में उपयोग किए जा रहे मटेरियल की मात्रा सही अनुपात में नहीं होने की शिकायत का उल्लेख है। इस तरीके से सड़क निर्माण होने पर बहुत जल्द सड़क खराब हो जाएगी जिससे शासन को नुकसान होगा।
शिकायत कर्ता ने सड़क की मोटाई भी एस्टीमेट के अनुसार नहीं है उल्लेख किया है। ठेकेदार उक्त कार्य में जमकर भ्रष्टाचार कर रहा है। सड़क में जो डब्लूएमएम उपयोग किया जा रहा है वह भी घटिया क्वालिटी का है। जिसकी थर्ड पार्टी जांच कराने की मांग शिकायतकर्ता ने की है।
शिकायतकर्ता ने अपने सामने क्यूब टेस्ट की भी मांग की है। व
मामले की जांच कर दोषी ठेकेदार के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
