गुलाब देशमुख @ दुर्ग
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अनेक गांवों में छत्तीसगढ़ मंडी विपणन बोर्ड के द्वारा विभिन्न प्रकार के विकास कार्य कराए जाने थे। जिसको लेकर मंडी बोर्ड द्वारा टेंडर बुलाया गया था।
उल्लेखनीय है कि शिकायत पत्र अनुसार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और अन्य पंजीकृत ठेकेदारों ने फार्म मांगा किन्तु कार्यपालन अभियंता, खैरानी के द्वारा यह कहकर बैठाया गया कि आप टेंडर लिस्ट जो है उपर से अप्रूवल करवाकर ले आओ। विभागीय मंत्री, उनके पुत्र या उनके ओ.एस.डी. से जब तक लिखवाकर नहीं लाओगे तब तक आपको फार्म नहीं दिया जा सकता। हम लोग 5 बजे तक निवेदन करते रहे और फार्म नहीं देने पर हम लोग गाड़ी के सामने बैठ गये फिर भी वे बाईक मे बैठ कर चले गये। कार्यपालन अभियंता, खैरानी के द्वारा यह कहा गया कि गृह मंत्री से उलझोगे तो तुम लोगो को घर से उठवा के जेल में डलवा देगा। क्षेत्र में काम नहीं कर पाओगे और जो आजाद घुम रहे हो वो जेल में डलवा देंगे।
अतः आपसे निवेदन है कि कार्यपालन अभियंता, खैरानी के ऊपर सख्त विभागीय कार्यवाही करें एवं इस टेंडर को तत्काल निरस्त करें। अन्यथा दो दिवस के पश्चात हम सभी ठेकेदार युवा कांग्रेस के साथीयों के साथ मिल कर छ.ग. विपणन मंडी बोर्ड के जिला दुर्ग के संभागीय कार्यालय जाकर उनका घेराव करेंगे।
आपको बता दें कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में लगभग 20 करोड रुपए से भी ज्यादा के काम उपरोक्त बोर्ड द्वारा कराए जाने है। जो कि विवादों से घिर गया है।
यह विवाद अब कांग्रेस सरकार के आलाकमान तक भी पहुंच गया है। वही मंडी बोर्ड की अधिकारी भी सकते में आ गए हैं।