गुलाब @ दुर्ग
दुर्ग विकासखंड अंतर्गत ग्राम चिंगरी को अंडा थाना के परिसीमन से बाहर करने की मांग ग्राम चिंगरी निवासी खोमेंद्र साहू ने की है।
उन्होंने बताया कि अभी तक ग्राम पंचायत चिंगरी द्वारा एक मामले में अंडा थाना में 1 माह पूर्व किए गए एफ आई आर की मांग पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से निराश है।
उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन हड़पने वाले एक व्यक्ति ने पंचायत के लेटर पैड में फर्जीवाड़ा कर पंचायत के जमीन पर कब्जा किया है। जिस पर आज पर्यंत एफ आई आर दर्ज नहीं हो सका है।
वहीं शिकायतकर्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी इस संबंध में शिकायत पत्र दिया गया है जिस पर 20 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है। ग्राम पंचायत एक सरकारी संस्थान है उसके शिकायत पर कोई विचार नहींं किया जा रहा है तो आम आदमी की क्या सुनवाई होगी।अभी तक बयान लेने के लिए भी किसी पक्ष को नहीं बुलाया गया।
आने वाले समय में कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वाले अंडा थाना के अधिकारियों पर जब तक उचित कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक चिंगरी गांव को अंडा थाना के सीमा क्षेत्र से बाहर रखने की मांग शिकायतकर्ता ग्राम चिंगरी निवासी खोमेंद्र साहू ने की है। और कोई भी शिकायत आने पर किसी भी ग्रामीण के ऊपर ना तो कार्रवाई किया जाए ना ही कोई शिकायत अंडा थाना द्वारा लिया जावे।