खोमेंद्र @ ग्राउंड



आज महाशिवरात्रि पर ग्राम चंगोरी और भरदा के बीच नदी समीप स्थित शिव धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। हजारों की संख्या में दूर दराज से आए शिवभक्त जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक से भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर और सुख समृद्धि की कामना किया । ज्ञात हो कि दुर्ग जिला से 12 किमी दूर प्रसिद्ध शिवलिंग नदी के बीच में स्थित विशालतम शिवलिंग होने की ख्याति प्राप्त करने के साथ ही अंचल में धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुका है। हर साल यहां शिवरात्रि पर मेला लगता है, जिसमें यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए पहुंचती है। सुबह 4 बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो देर रात तक चलेगा।
इस दौरान आसपास के ग्रामीण अंचल सहित चिंगरी, अंडा, अछोटी, आलबरास, थानौद के अलावा जिले से लगे बालोद, दुर्ग भिलाई, राजनांदगांव आदि जिलों से हजारों की संख्या में यहां शिव भक्त पहुंचते है। शिवरात्रि के अवसर पर इसी तरह हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्राम चंगोरी और भरदा समिति एवम आस पास के गांवो के ग्रामीण तैयारियों में जुटे हैं। वही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी सहित पुलिस विभाग की टीम भी मौजूद रहेंगे
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में सजावट
महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए शिवालयों में सजावट के तैयारी पूरी कर ली गई है। पुराणों के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। ज्योतिष एवम् पंडित के अनुसार इस महापर्व का पड़ना एक बड़ा सुखद संयोग है। चिंगरी, बिरेझर, अछोटी, के पुरानी बस्ती स्थित प्राचीन शिव मंदिर के तालाब में स्नान कर लोग भगवान भोले की पूजा किया।नगर व ग्रामीण अंचलों में भी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। साथ ही भगवान की शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। ब्लॉक के ग्राम आमटी स्थित प्राचीन सोमनाथ मंदिर में मेला का आयोजन किया गया है।
