गुलाब @ दुर्ग
आज एक मानव समाज स्वयं सेवी संस्था के द्वारा अंतरजातीय परिवार का सम्मान एवं मिलन कार्यक्रम का आयोजन आनन्दमार्ग आश्रम स्मृति नगर में किया गया ।
एक मानव समाज का कार्यक्रम श्री प्रभात रंजन सरकार के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन एवं प्रभात संगीत के साथ शुरू हुआ ।
कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में संस्था के अध्यक्ष सुबोध देव ने कहा आज विज्ञान के विकास के साथ ही मानव समाज में अंतर्कलह, भेदभाव, डिप्रेशन, आर्थिक व सामाजिक असमानता भी बढ़ा है , जिसका प्रमुख कारण शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक तीनों क्षेत्रों में सामन्जस्य का न होना है । आज जाति भेद, वर्ग भेद, रंग भेद व राष्ट्रीय संघर्ष के कारण मानव समाज में कटुता पैदा हो रही है । हमारे देश में अंतरजातीय विवाहित परिवारों का सामाजिक बहिष्कार किया जा रहा है ।
संस्था के सलाहकार घनश्याम गजपाल ने कहा जातीय भेदभाव को दूर करने गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करना होगा , हम सभी एक ही परमात्मा की संतान हैं तब जातीय भेद कैसा । जाति प्रमुखों, राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार से संवाद किया जाय । कार्यक्रम की अध्यक्षीय उद्बोधन में राम सेवक वर्मा ने कहा आज अंतरजातीय विवाह बहुत तेजी से हो रहे हैं जो समतामूलक जातिमुक्त भारत निर्माण की दिशा भें आगे बढ़ रहा है , बस ऐसे परिवारों को एकजुट होकर सामाजिक कुरीतियों कि खिलाफ संघर्ष करना होगा । संस्था के आचार्य मन्नात्मानन्द अवधूत ने कहा संस्कार, नैतिकता एवं आध्यात्म ही जीवन का सार है । रजक बोर्ड के सदस्य राजेन्द्र रजक ने कहा एक मानव समाज के उद्देश्य जातिमुक्त भारत निर्माण के लिए अन्य सामाजिक संगठनों के बीच संवाद करना होगा ।
कार्यक्रम में संस्था ने अंतरजातीय क्रांतिकारी सदस्य हर्षा साहू व शुभम जैन एवं अभिषेक बंछोर का सम्मान शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम-बैठक में सामाजिक बहिष्कार का दंश झेल रहे परिवारों को कानूनी सलाह , संगठन का विस्तार, सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार एवं सहकारिता आधारित कुटीर उद्योग पर चर्चा की गयी ।
कार्यक्रम का संचालन दुर्ग जिला अध्यक्ष नितेश साहू एवं समापन सचिव कुशल उजाला द्वारा किया गया । कार्यक्रम में कृष्णा चौधरी, विष्णु साहू , भावना साहू ,श्वेता सोनी, योगेश पिस्दा , गुलाब देशमुख, व्ही. राजेन्द्र, सुजाता अग्रवाल, महेश सिन्हा, गंगाश्री तोमर, योगेन्द्र वर्मा, तारिणी साहू , पूर्णिमा यादव, कुशल उजाला, जितेन्द्र देशमुख, निवेदिता सोनी आदि बड़ी संख्या लोग उपस्थित हुए ।