दिल्लीवार कुर्मी समाज के 3-4 पदाधिकारियों ने विगत दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट कर पुलगांव दुर्ग में सामाजिक भवन हेतु रियायत दर पर भूमि की मांग की थी, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सैद्धांतिक सहमति दी है।
उसी दिन गहोई वैश्य समाज के सामाजिक प्रतिनिधि भी भूपेश बघेल से मिले थे। उसी दिन दो अलग-अलग ट्वीट सीएमओ छत्तीसगढ़ के माध्यम से किए गए हैं जिसमें दोनों ट्वीट में फोटो जो शेअर किया गया है वह अल्टी पलटी हो गया और विवादित हो गया।
छत्तीसगढ़ सीएमओ से किए गए इस ट्वीट पर पूर्व दुर्ग जिला पंचायत सभापति मुकेश बेलचंदन ने सरकार पर तंज कसा है। और लिखा है “” नशे में काँग्रेस सरकार “” आज सच मे दिख रहा है…
मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel जी बताइए इसमें कौन सा व्यक्ति दिल्लीवार कुर्मी समाज का हैं !
पिवो पव्वा हो जाव धुरा धुरा ,
यहीं खांग्रेसी का सरकार.।
दरअसल में यह ट्वीट विवादित हो गया है। दिल्लीवार कुर्मी समाज में इस सोसल मीडिया पोस्ट की खूब चर्चा हो रही है। समाज के लोग अपने पदाधिकारियों को इस पोस्ट पर बधाई तक नहीं दे पा रहे हैं। लेकिन अंदर ही अंदर खिचड़ी पक रही है।
एक सामाजिक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है चुनाव आते हैं तो समाज याद आता है। एक ने धोखा हुआ है या हो रहा है लिखकर पोस्ट किया है।
आपको बता दें कि पिछले 3-4 वर्षों से सामाजिक अधिवेशन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुख्य अतिथि बनाने के बाद भी किसी कार्यक्रम में नहीं पहुंच रहे हैं। जिसका समाज के लोगों ने सवाल उठाया, पिछले अधिवेशन में तो अतिथि ही नहीं बनाया। कुछ समय पहले मीडिया तक में उस बात को हवा दी गई थी कि दिल्लीवार कुर्मी समाज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नहीं आते, जिससे समाज में रोष व्याप्त है।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में बहुतायत में दिल्लीवार समाज के लोग निवासरत है। वैसे इस पोस्ट पर इस टिप्पणी से समाज में कांग्रेस के प्रति रोष का अंदाजा लगाया जा सकता है।
खबर लिखे जाने तक धारा न्यूज़ को अब तक किसी जिम्मेदार सामाजिक पदाधिकारी की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।