
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में चुनाव से पहले कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बदलने की चर्चाएं अब जोर पकड़ रही है। लंबे समय से दुर्ग ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद का दायित्व संभाल रहे नंदकुमार सेन के पास अभी तीन पद है वह वर्तमान में केश शिल्प कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष हैं। वही सेवा सहकारी समिति नगपुरा का प्राधिकृत अधिकारी या प्रचलन में अध्यक्ष भी कहा जा सकता है। वर्तमान में उनके पास तीन पद है जिसमें से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से वे जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं ऐसी खबरें सामने आ रही है।
चंद्राकार समाज को साधने के लिए दी जा सकती है पद
सूबे में चर्चा है कि जिला पंचायत सभापति योगीता चंद्राकर को अध्यक्ष नहीं बनाए जाने पर उनके साथ-साथ समाज भी नाराज चल रहा है।बहरहाल कोई एक समाज चुनाव न जीता सकता है ना हरा सकता है लेकिन समाज के राजनीति को भी नकारा नहीं जा सकता। जिसके चलते चंद्राकर समाज को साधने के उद्देश्य से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का पद इसी समाज से देना अब मजबूरी हो गई है। जिसके लिए नाम भी फाइनल किया जा चुका है।
इस रेस में सबसे ज्यादा आगे कुथरेल के प्रदीप चंद्राकर चल रहे हैं जिन्होंने पूर्व में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था, जनपद के सभापति भी रहे थे वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी की बॉडी में भी है। उनकी पत्नी वर्तमान में सरपंच भी है। हालांकि उन्होंने इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि हम तक नहीं की है लेकिन क्षेत्र में चर्चा का माहौल यही है। चुनाव में बेहद कम समय बचा है ऐसे में जल्द ही फैसला लिया जा सकता है जिसका दारोमदार मंत्री ताम्रध्वज साहू के रिकमेंडेशन पर भी टिका हुआ है
