Dhaara News

दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय में किसान दिवस मनाया गया क्षेत्र के किसान हुए सम्मानित पढ़े खबर

गुलाब @ अंजोरा

दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनू विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र, अंजोरा में राष्ट्रीय किसान दिवस आयोजित।।। कृषि विज्ञान केंद्र,अंजोरा, दुर्ग में दिनांक 23 दिसंबर 2022 को राष्ट्रीय किसान दिवस अवसर पर प्राकृतिक खेती जागरूकता कार्यक्रम एवं कृषक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि डॉ.(कर्नल)एन.पी.दक्षिणकर, कुलपति दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग थे। अध्यक्ष डॉ. संजय शाक्य, निदेशक विस्तार शिक्षा एवं विशिष्ट अतिथि श्री सुशील कुमार सिंह, विपणन अधिकारी पारादीप फास्फेट लिमिटेड थे। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के उद्बोधन का जीवंत प्रसारण किया गया। इस अवसर पर कुलपति जी ने कृषि विज्ञान केंद्र, अंजोरा से जुड़े सफल किसान ग्राम कोटनी के श्री पंकज भाई टाक एवं ग्राम बरहापुर के श्री घनश्याम लोधी को सम्मानित करते हुए किसान दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ.(कर्नल) एन.पी. दक्षिणकर ने कहा कि देश का कृषि उत्पादन में गत एक दशक से स्थिरता आ गई है, बढ़ती जनसंख्या के लिए कृषि उत्पादन में वृद्धि चुनौतीपूर्ण है। रसायनिक उर्वरकों के अतिरेकी उपयोग के कारण कृषि भूमि की ऊर्वरक क्षमता पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। लोगों की खुशहाली का भी मृदा उर्वरकता से संबंध है। खेती की जैव विविधता, फसल विविधीकरण नहीं होने के कारण से भी मृदा पर प्रभाव पड़ा है इसीलिए आवश्यकता है कि हम प्रकृति का सम्मान करें। गौपालन से प्राप्त गोबर एवं गोमूत्र से जीवामृत, घनजीवामृत के अधिक उपयोग से उन्होंने प्राकृतिक खेती द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर होने एवं आर्थिक सशक्तिकरण की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. संजय शाक्य ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के भोजन की पूर्ति केवल किसानों द्वारा ही की जा सकती है। इसलिए अन्नदाता सम्मान का हकदार है । कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ.विकास खुणे, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ दिलीप चौधरी, डॉ.उमेश कुमार पटेल, डॉ.रोशन लाल साहू साथ ही विभिन्न ग्राम से आए हुए लगभग 70 कृषक एवं महिलाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वैज्ञानिक डॉ.एस.के.थापक एवं आभार प्रदर्शन डॉ.निशा शर्मा ने किया।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग