गुलाब @ अंजोरा
कामधेनु विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, कृषि विज्ञान केंद्र, अंजोरा तत्पश्चात महाविद्यालय प्रांगण में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.कर्नल एन.पी.दक्षिणकर के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति द्वारा बापू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति जी ने विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी महाविद्यालयों, इकाइयों में चल रही शिक्षा, अनुसंधान एवं विस्तार गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है, विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित वेटनरी, डेयरी एवं फिशरीज महाविद्यालयों को 2021 से 2026 तक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय द्वारा कामधेनु प्रसार दर्पण पत्रिका का विमोचन लगातार किया जा रहा है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निश्चित समयावधि में पदोन्नति दी जा रही है साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय पुस्तकालय में उपलब्ध संसाधनों तथा पाठकों को दी जाने वाली सुविधाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी ईमानदारी, लगन व तन्मयता से कार्य करते हुए विश्वविद्यालय का नाम प्रदेश एवं देश स्तर में स्थापित करें एवं छात्र छात्राओं द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों के लिए उन्हें बधाई दी तथा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.आर.के. सोनवाने, उपकुलसचिव डॉ.एम.के.गेंदले, वित्त अधिकारी श्री शशिकांत काले,अधिष्ठाता डॉ. एस. के. तिवारी, एन.सी.सी. के कर्नल डॉ. तुषार उपासनी, निदेशक अनुसंधान सेवाऐं डॉ.ओ.पी. मिश्रा,निदेशक विस्तार शिक्षा डॉ.संजय शाक्य, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ.नीलू गुप्ता, निदेशक कामधेनु पंचगव्य संस्थान डॉ.के.एम.कोले, निदेशक वन्य प्राणी संस्थान डॉ.एस.एल.अली, निदेशक जैव प्रौद्योगिकी संस्थान डॉ. आर.सी.घोष, ओएसडी वित्त डॉ.एम.के.अवस्थी, कृषि विज्ञान के समन्वयक डॉ.विकास खूणे, कुलपति जी के तकनीकी अधिकारी डॉ.नीतिन गाड़े, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी, कुलपति जी के निज सहायक श्री संजीव जैन, प्राध्यापक/वैज्ञानिकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।