गुलाब @ रिसाली

रिसाली नगर निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को समय सीमा पर वेतन नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते नगर पालिक निगम भिलाई के पूर्व पार्षद व एमआईसी मेंबर नरेश कोठारी ने नगर पालिक निगम के आयुक्त को शिकायत सहित चेतावनी पत्र लिखा है। नरेश कोठारी ने निगम के स्टेनो चंद्रपाल हरमुख को ज्ञापन सौंपा।
आवेदन में उल्लेख है कि जितने भी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है जो नाली सफाई, रोड,बिजली, हैंडपंप, शौचालय,नल जल सहित समस्त कर्मचारियों का मेडिकल पीएफ व राज्य सरकार के श्रम विभाग के कानून के तहत महीने के 1 तारीख से 10 तारीख तक वेतन भुगतान किया जाना चाहिए लेकिन निगम के अधिकारियों के मिलीभगत के कारण इनका शोषण हो रहा है।
श्रमिक शोषण नीति में सुधार नहीं किया गया तो 20 अगस्त को निगम कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा।
पूर्व पार्षद नरेश कोठारी ने धारा न्यूज़ से चर्चा करते हुए बताया कि निगम का श्रमिकों के प्रति कोई मानवीय संवेदना नहीं वेतन के बदले कमीशन की भी मांग की जाती है जो अनुचित है। मेरा विरोध पार्टी के खिलाफ नहीं है कांग्रेस के बायलॉज में अन्याय के विरुद्ध लड़ने की बात कहीं गई है निगम कर्मचारियों के कृत्य बर्दाश्त के योग्य नहीं है।
बहरहाल इस मामले को लेकर वार्ड 13 के पार्षद विधि यादव ने भी आवाज उठाई थी, लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है। इस मुद्दे को भाजपाई भूनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे। लेकिन क्या निगम के रवैया में कोई अंतर आएगा यह देखने वाली बात होगी।
