



स्कूली बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश में छात्रों के लिए योगकार्यशाला योग लंगर दशहरा मैदान रिसाली में 15 मई से 15 जून तक आयोजित की जा रही है। जिसमे काफी संख्या में आसपास के स्कूली छात्र भाग ले रहे है।
कार्यशाला सुबह 6:30 से 8 बजे तक रहती है तथा पूरी तरह से निशुल्क है।
कार्यशाला के बाद बच्चो को स्वल्पाहार भी दिया जाता है।बच्चो में योग के प्रति रुझान काफी उत्साहपूर्ण है। रोजाना 50 बच्चे नियमित योगासन सिख रहे है। योग लंगर के प्रशिक्षक श्री आशीष चतुर्वेदी, श्री प्रवीण चोपड़ा,परम बिरदी, क्षिति साहू व योगेश के कुशल मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योग लंगर के संस्थापक श्री अशोक माहेश्वरी विगत 10 वर्षो से रिसाली दशहरा मैदान स्थित योग परिसर में योग की कक्षाएं चला रहे है। जिसमें बच्चे, बूढ़े, नौजवान युवक ,कामकाजी महिलाएं सैकड़ो की तादाद में प्रतिदिन योग व प्राणायाम कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं ।
