रायपुर। राजधानी समेत प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तर आज से लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे। इसमें केंद्रीय कार्यालयों सहित सभी नगर निकाय, तहसील, कलेक्ट्रेट, संचालनालय और मंत्रालय भी शामिल हैं। अब सीधे सोमवार को ही सरकारी कार्यालय खुलेंगे। इससे पहले शनिवार को जरूर बैंकिंग कामकाज होगा। लेकिन अन्य केंद्रीय कार्यालय जैसे रेलवे, दूरसंचार जैसे विभाग बंद रहेंगे, क्योंकि सभी केंद्रीय कार्यालयों जैसा ही राज्य सरकार भी 5 डे वर्किंग नियम लागू कर चुकी है। इसलिए गुरुवार को भगवान, महावीर स्वामी और बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती है। तो शुक्रवार को गुड फ्राइडे फिर शनिवार और रविवार। इसलिए इस दौरान सरकारी कार्यालयों से संबंधित कोई भी जरूरी कामकाम नहीं होगा। सभी दफ्तरों में ताले लटके हुए मिलेंगे।