धर्म धारा

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कला मंदिर गणेश उत्सव समिति के द्वारा भगवान श्री गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापना की जाएगी भव्य साज-सज्जा के साथ आकर्षण पंडाल बनाए जाने के लिए विशेष रुप से कोलकाता से कार्यकर्ता बुलाए गए हैं जो इस पंडाल को नया आकर्षण स्वरूप प्रदान करेंगे ।
कला मंदिर के रजत जयंती के अवसर पर भगवान श्री गणेश की रत्न जड़ित प्रतिमा भव्य साज-सज्जा के साथ शिव महापुराण कथा का आयोजन भी किया जा रहा है जिसकी शुरुआत 4 सितंबर से 11 सितंबर 2022 समय दोपहर 3:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक की जाएगी ।
शिव महापुराण कथा का आयोजन गंजपारा दुर्ग में प्रियंका बोरवेल के पास होगा । गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर शिव महापुराण कथा के कथावाचक परम पूज्य गुरुजी श्रीकांत जी शर्मा बाल व्यास कोलकाता के द्वारा किया जायेगा । कथावाचन के दरमियान श्रद्धालूओ के लिए कथा के स्थान पर विशेष वाटर प्रूफ डोम पंडाल तैयार किए गए हैं । जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिव महापुराण कथा का आनंद ले सकते हैं ।
