@ अम्बिकापुर / धारा न्यूज़ टीम
कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार उर्वरक के थोक एवं फुटकर विक्रता के दुकानों पर प्रशासन की टीम द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। तथा जहां अनियमितता पाए जा रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। इसी कड़ी में अम्बिकापुर के एसडीएम प्रदीप साहू ने बताया कि 16 मई को शुभम फर्टिलाइजर्स के खिलाफ निर्धारित मूल्य से अधिक दाम लेकर यूरिया बेचने की शिकायत क्रांतिप्रकाशपुर के एक किसान के द्वारा किया गया था। शिकायत की जांच में कई कमियां पाए जाने के कारण शुभम फर्टिलाइजर्स को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा गया था।
शुभम फर्टिलाइजर्स के द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने के कारण एसडीएम के निर्देश पर बुधवार को नायब तहसीलदार श्री कोमल साहू सहित राजस्व विभाग के कर्मचारियों के द्वारा शुभम फर्टिलाइजर्स को सील कर दिया गया है।