क्राईम न्यूज़/जीपीएम
छत्तीसगढ़ के नवनिर्मित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही (GPM) से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 13 साल की बच्ची के साथ उसके ही पिता ने दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित बच्ची के दादा ने इसकी रिपोर्ट गौरेला थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरेला थाना के अंतर्गत गुम्माटोला निवासी 39 वर्षीय आरोपी की पत्नी आज से 8 साल पहले भाग गई थी और उसने दूसरे शादी कर ली। आरोपी के दो बच्चे थे। जिनमें से एक की मौत हो गई थी और एक लड़की जिसकी उम्र 13 साल है, वह अपने पिता और दादा के साथ रहती है।
पीड़ित बच्ची ने अपनी चाची को घटना की जानकारी दी।
इसके बाद ग्राम कोटवार के द्वारा पूरी घटना के बारे में गौरेला थाना में सूचना दी गई। आरोपी पिता को वहां से गिरफ्तार किया गया। मृत बच्ची का बयान दर्ज करवाया गया और उसका मेडिकल भी कराया गया। जिसके बाद आरोपी पर आईपीसी की धारा 376, 323, 506 और पास्को एक्ट 3,4 के तहत अपराध दर्ज किया गया। दुष्कर्मी पिता को गिरफ्तार कर 5 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया