गुलाब @ दुर्ग


नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर न्यू मीनाक्षी नगर, दुर्ग डांडिया एवं गरबा आयोजन समिति द्वारा डांडिया एवं गरबा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती योगिता साहू एवं श्रीमती केसर साहू (गृह, लोक निर्माण, पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय श्री ताम्रध्वज साहू की पुत्रवधूओं ने दीप प्रज्वलित कर माता के पूजन एवं आरती से किया । इस दो दिवसीय आयोजन में बड़ी संख्या में आदर्श नगर एवं न्यू मीनाक्षी नगर के परिवारजनों ने पारंपरिक परिधानों में गीत-संगीत के साथ डांडिया एवं गरबा नृत्य कर मां दुर्गा की भक्ति आराधना का पर्व हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर बच्चों एवं बड़ों के द्वारा खेल का प्रदर्शन किया गया जिसका आनंद उपस्थित जनों ने लिया । इस आयोजन समिति के आयोजक श्रीमती रेखा सावंत, प्रतिभा चौधरी, डॉ. पूजा जोल्हे, रीना साहू एवं सदस्य शीतल यादव, जानकी साहू, गीता गुप्ता, यशु साहू, कुसुमलता जोल्हे, शीतल जोल्हे ने उपस्थित परिवारजनों को नवरात्रि की शुभकामनाएं एवं कुशल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर समाज सेविका श्रीमती अनीता तिवारी न्यू आदर्श नगर ने मां दुर्गा से सबके कुशल मंगल की कामना करते हुए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
