Dhaara News

दुर्ग जिला युवा कांग्रेस की प्रथम विस्तारीत बैठक में बूथ जोड़ों-यूथ जोड़ो एवं जन अधिकार महारैली को लेकर हुई चर्चा

जिला युवा कांग्रेस दुर्ग (ग्रामीण) की प्रथम विस्तारीत बैठक आज दिनांक 28-12-2022 को दुर्ग स्थित राजिव भवन (कांग्रेस पार्टी कार्यालय) में आयोजीत की गई। यह बैठक दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक चली। जिसमें दुर्ग ग्रामीण, अहिवारा और पाटन विधानसभा के युवा कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में प्रदेश सरकार के द्वारा पारीत आरक्षण विधेयक के समर्थन में अभियान चलाने को लेकर चर्चा की गई व कांग्रेस पार्टी की 138 वीं स्थापना दिवस बनाया गया।

इस अभियान के तहत युवा कांग्रेस के द्वारा गांव-गांव जाकर चौपाल लगाया जाएगा, और 3 जनवरी 2023 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित प्रदेशव्यापी जनसमर्थन महारैली को सफल बनाने के लिए, आरक्षण पारित न होने से प्रभावित वर्गों को साथ लेकर ब्लॉक व ग्राम स्तर पर बैठक लेकर आंदोलन की तैयारी की जाएगी। इस अभियान के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और ईडब्लूएस वर्ग के लोगों की विभिन्न जगह बैठक लेकर प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए युवा कांग्रेस के द्वारा अभियान चलाया जाएगा।

यह बैठक जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख के नेतृत्व में आयोजित की गई, उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों की करीब दो घंटे तक बैठक ली और संगठन के बारे में जानकारी मांगी। दुर्ग जिले के दुर्ग ग्रामीण, अहिवारा और पाटन के विधानसभा अध्यक्षों, प्रदेश सचिवों और पदाधिकारीयों के साथ प्रत्येक बूथ में कार्यकर्ताओं की तैनाती को लेकर भी रायसुमारी की गई। इस बैठक में जयंत देशमुख ने अपने पदाधिकारीयों को बताया की प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर युवक कांग्रेस के हर कार्यकर्ता दिल्ली से ऑनलाइन जुड़ेंगे। इस ‘बूथ जोड़ो-यूथ जोड़ो’ अभियान के तहत, प्रत्येक बूथ में कम से कम पांच कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। जिसके लिए 10 जनवरी से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा अपने क्षेत्र में जिला अध्यक्ष की उपस्थिती में बैठक ली जाएगी।

बैठक मे प्रदेश सचिव अनूप वर्मा, सन्नी साहू, परविंदर सिंह, नजरुल इस्लाम, सनिर साहू, , जिला उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह, उमाशंकर चंद्राकर, किरण चंद्रकार, अमृत सिंह राजपूत, विधानसभा अध्यक्ष खिलेश्वर यादव, सुमित चंद्रकार, विधानसभा उपाध्यक्ष दिपांशु यादव, अपताब आलम, शुभम वर्मा, डोमेंद्र कुर्रे, प्रेम प्रकाश पांडेय, हेंमत कुमार साहू, महासचिव अमृतसिंह राजपूत, टिकम सिंह भास्कर, खुमान निषाद, फिरोज खान, यशवंत देशमुख, सिद्धार्त देशमुख, लोकेंद्र वर्मा(रामा), पंकज सिंह, दानसिंह साहू, सत्य प्रकाश, लाकेस्वर सिन्हा, शाहिल शेख सुमित देवांगन, फिरोज खान, मोरध्वज चंद्रकार, लाकेश्वर सिन्हा, शाहिल शेख, निलम मार्कंडेय, देवप्रकाश वर्मा, मुकेश कुमार वर्मा, अजय कुमार ठाकुर, पुकेश्वर साहू, सौरभ चंद्राकर, किशन चंद्राकर, हेमंत कुमार साहू, दीपिका चंद्रकार, आकाश सेन, हेंमत साहू, अशोक मिश्रा विक्रांत ताम्रकार, सौगात गुप्ता, अनिल देशमुख, दिपेश वर्मा समेत दुर्ग जिला युवा कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग