धारा न्यूज़ /दुर्ग ग्रामीण @ युसुफ चौहान Ⓜ️6267583885
तापमान का चढ़ता पारा चालीस डिग्री से ऊपर तापमान अप्रैल माह में ही अपना विकराल रूप दिखाने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान का पारा 45 डिग्री तक पहुंचेगा। गर्मी के तेवर दिखाते ही मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है। तो दूसरी ओर घंटों बिजली गुल होने का सिलसिला शुरू हो गया है। विद्युत वितरण उपकेंद्र अंडा अन्तर्गत अंचल मे लगभग दर्जन भर गांव जिसमें अंडा,कुथरेल, चिंगरी, अछोटी चिरपोटी, रिसामा, जंजगिरी, विनायकपुर आदि शामिल है, यहां बीती रात घंटों लगभग ढाई घंटे बिजली गुल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
आये दिन बिजली की आंख मिचौली अब आम बात हो गई है। गर्मी से बेहाल लोगों को रतजगा जैसी स्थिति से सामना करना पड़ रहा है।आये दिन किसी न किसी गांव की बत्ती गुल हो जाती है। गौरव गांव अंडा स्थित विभागीय कार्यालय में शिकायत करने पर गोलमोल जवाब मिलता है।
जे ई गोपाल वर्मा को पूछने पर ऊपर से बिजली बंद है जल्दी सुधार लिया जायेगा कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
गर्मी बढ़ने से लोग ठंडकता के लिए कूलर एसी का सहारा लेने लगे हैं। परिपथ में लोड बढ़ने से तकनीकी खामियां सामने आ रही है। लोग सरकार पर तंज कस रहे हैं कि बिजली बिल हाफ होने से रहा लेकिन बिजली एन टाइम पर नहीं मिल रही। अभी से यह हाल रहेगा तो आने वाले समय में लोगों को बिजली गुल होने की आदत डालनी पड़ जाएगी।