Dhaara News

IND vs SA Final: आज वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का महामुकाबला, कौन बनेगा नया चैंपियन?

IND vs SA Final 2025: आज वुमेंस क्रिकेट की दुनिया को नया चैंपियन मिलने जा रहा है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। खास बात यह है कि दोनों टीमों में से किसी ने भी अब तक यह खिताब नहीं जीता है, इसलिए आज का दिन वुमेंस क्रिकेट इतिहास में दर्ज होने वाला है।

भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं, साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम के लिए यह तीसरा वर्ल्ड कप फाइनल है—पहले 2005 और 2017 में टीम उपविजेता रही थी। इस बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया खिताब जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है।

फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण Star Sports Network पर विभिन्न भाषाओं में किया जाएगा। डिजिटल दर्शक JioCinema या Disney+ Hotstar पर मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। वहीं, टीवी पर फ्री में आनंद लेने वालों के लिए DD Sports पर यह मैच उपलब्ध रहेगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा/राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका ठाकुर।
साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेके बॉश/मसाबाता क्लास, एनेरी डर्कसेन, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग