
दुर्ग विकासखंड अंतर्गत ग्राम जंजगिरी में बीते दिनों अचानक हुए अंधड़ तूफान और गरज चमक के चलते बेजुबान जानवरों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार लगभग 7 से 8 जानवरों की मौत हुई है।
आंधी तूफान से पेड़ भी गिरा था ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पेड़ के नीचे जानवर थे पेड़ के गिरने के चलते एक तार टूटा हुआ था जिसमें करंट था ऐसा बताया जा रहा है जिसके चलते यह घटना हुई है।
बताते हैं कि कल दुर्ग जिले के कई हिस्सों में गरज चमक और आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश हुई है।
वही ग्राम सरपंच रेखा चतुर्वेदी ने कहा कि निरीह बेजुबान पशुओं की मौत होना बेहद दुखद है। शासन के उच्च अधिकारियों, पुलिस थाना को सूचित कर दिया गया है। यदि कोई मुआवजे का प्रावधान होगा तो संबंधित विभागों में इसकी सूचना दी जाएगी। और प्रकरण तैयार करने के लिए कहा जाएगा।
