Gulab @ Durg

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में जनता जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी ढालेश साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू (Home Minister) के विरुद्ध क्षेत्र में किए गए 1600 करोड़ के विकास बनाम 16 सवाल को लेकर जनता जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी ने जवाब नहीं तो वोट क्यों पंपलेट लॉन्च किया है इसमें 16 बिंदुओं पर आरोप जारी किए गए हैं। धारा न्यूज़ से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वह इसे घर-घर लेकर जाने वाले हैं और लोगों को बताने वाले हैं कि पूरे 5 साल मंत्री ताम्रध्वज ने क्या काम किया है। उन्होंने कहा कि इन सवालों के जवाब अगर मंत्री जी के पास नहीं है तो उन्हें आखिर जनता क्यों वोट दें यही बता दे उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह 16 सवालों के पूरे वीडियो भी जारी करने वाले हैं। आगे उन्होंने बताया कि सारी चीजों के तथ्य उनके पास है सबूत, गवाह साक्ष्य या फोटोग्राफ आदि सभी मौजूद हैं।
नीचे वीडियो लिंक है
एल्डरमैन की नियुक्ति से लेकर पेट्रोल पंप तक सवाल
इस आरोप पत्र में रिसाली नगर निगम में हुए एल्डरमैन नियुक्ति में एक उत्तर प्रदेश निवासी युवक अजीत यादव को रिसाली निगम का एल्डरमैन बनाए जाने पर सवाल उठाया है और इसका जवाब उन्होंने मंत्री जी से मांगा है। उन्हें दस्तावेज दिखाकर कहा कि उनका वोटर आईडी पहले उत्तरप्रदेश में भी था और छत्तीसगढ़ के रिसाली निगम क्षेत्र में भी था। इसी प्रकार क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध शराब के कारोबार से लेकर काबिलकास्त भूमि पर बिना डायवर्शन किए अवैध जमीन का हस्तांतरण कर पेट्रोल पंप खोलने जैसे आरोप लगाएं हैं। बिरनपुर हत्याकांड में साहू समाज के एक युवक की हत्या से लेकर क्षेत्र में हुए मुरूम खनन पर भी सवाल पूछा है।

मात्र 27 वर्ष के हैं रिसामा निवासी ढालेश साहू
आपको बता दें की ढालेश साहू पिछले कई समय से गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं कांग्रेस सरकार के विरुद्ध सड़क निर्माण में प्रभावितों का मुआवजा नहीं देने के संबंध में कई बार आंदोलन किया है। जैविक खाद को जबरिया थमाने, सेवा सहकारी समितियां में चुनाव नहीं होने से लेकर, आवास पेंशन के मामले पर जमकर पहले से घेरते आएं है। ढालेश साहू मात्र 27 वर्ष के युवा प्रत्याशी है उनके विरुद्ध 76 वर्षीय वरिष्ठ मंत्री ताम्रध्वज साहू मैदान में है तो वही लगभग 49 वर्षीय ललित चंद्राकर भी भाजपा से ताल ठोक रहे हैं।
इस आरोप पत्र के बाद पूरे विधानसभा क्षेत्र में 5 सालों के किए गए अवैध कार्य उजागर हो रहे हैं जिससे सियासी बवाल मच गया है इनके द्वारा जारी किए गए इस आरोप पत्र में हर गांव के किस्से लिख दिए गए हैं अब इसका जवाब क्या भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू देते हैं या नहीं यह भी देखने वाला विषय होगा।
