बलौदाबाजार, भाटापारा/
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग द्वारा सिख समाज के लोगों को मुख्यधारा की राजनीति से जुडने के लिए समाज का समुचित विकास करने के लिए समिति का गठन किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ के जसकरण सिंह राणा को सदस्य चुना गया। विदित हो कि 24 अकबर रोड स्थित एआईसीसी के दिल्ली कार्यालय में अल्पसंख्यक विभाग की बैठक का आयोजन राष्ट्रीय चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी जी की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें देश के अलग-अलग प्रदेशों से विशेष रुप से बुलाए गए पार्टी के नेताओं का चयन दूसरे प्रदेशों में पार्टी की मजबूती हेतु किया गया है । जो अलग-अलग प्रदेशों में अपने समाज से लोगों को पार्टी की मजबूती के लिए संगठन से जोड़ने का कार्य करेंगे जिसमें भाटापारा के जसकरण सिंह राणा जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग बलौदा बाजार भाटापारा को राष्ट्रीय स्तर पर सदस्य चुना गया।
मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी एवं एआईसीसी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय महासचिव महेंद्र सिंह वोरा कि अनुशंसा पर विश्वास जताते हुए इस कार्य हेतु चुना गया ।