गुलाब @ उतई
पुलिस चौकी मचांदुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मचांदुर के गौठान में पशुओं के लिए पैरा दान किया गया था जिसमें अचानक आग लग गई। आग तेजी से पैरावट में फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस की डायल 112 की टीम दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची और पानी छिड़काव कर आग पर काबू पाया गया। तब तक पैरावट पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मचांदुर सरपंच दिलीप साहू ने बताया कि गौठान में आग लगने की जानकारी मिलने पर मौके पर पंहुचा आग पूरी तरह से फैल चुका था बड़ी मुश्किल से पैरा एकत्रित किया गया गया था।दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में हमारा गौठान पैरा एकत्रित करने में सबसे आगे था।
लोगों ने कुछ असामाजिक तत्व के लोगों के ऊपर संदेह व्यक्त किया है। आग कैसे लगी इसका कारण अज्ञात है । इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हैं। गौठान में गाय को खिलाने के लिए चारा खत्म हो गया है।
पुलिस चौकी प्रभारी श्याम सिंह नेताम ने ग्रामीण एवं आसपास के लोगों को आग नहीं लगाने की समझाइश दी। इस दौरान प्रमुख रूप सरपंच दिलीप साहू, उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू,गौठान अध्यक्ष कृष्णा साहू,पंच प्रवीण यदु,सचिव धारेन देवांगन, मनोज राजपूत, नरेश यदु, फलेंद्र सिंह राजपूत, जसलोक साहू,नवाब खान,शीत साहू,बिट्टू साहू,टीलेश साहू,नरोत्तम साहू,चांद खान,अलाउद्दीन कुरैशी, निरंजन राजपूत,रोहित चंद्रकार, रवि साहू,महेंद्र पटेल,सनत यादव,लीलाधर साहू,जगदीश साहू,तोरण साहू,पवन यादव,मनोज गोस्वामी,गीतूराज,सज्जाद खान,नरेंद्र साहू,हिरामन साहू,इमरान खान,जितेंद्र साहू,हेमचंद साहू,नितेश साहू,प्रकाश साहू,किशन साहू,गणपत साहू,ललित पटेल,भूषण साहू,दीपक साहू,नवीन निषाद,महावीर निषाद,फुलेश्वरी देवांगन,सहित अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।