ED Raid In Mahadev App: छत्तीसगढ़ में फेमस महादेव सट्टा एप मामले में ईडी ने एक बार फिर रेड की है। इस बार महिला सीमा यादव के यहा ईडी ने दबिश दी है। आरोपी सीमा यादव इस मामले में अरेस्ट हुए कॉन्स्टेबल भीम सिंह यादव की पत्नी है। उनके खाते से करोड़ों के लेनदेन के चलते ईडी ने रेड मारी। हालांकि महिला वहां पर मौजूद नहीं थी जिसमें अब उसकी तलाश जारी है। इसके साथ ही एक अन्य आरोपी के यहां दी दबिश।
रायपुरः छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा एप मसले में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय एक महिला की तलाश में जुट गई है। इस महिला का नाम सीमा यादव बताया जा रहा है। शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने भिलाई स्थित इस महिला के घर पर दबिश दी, लेकिन घर में कोई नहीं था और बाहर से ताला बंद था। बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों ने करीबन घंटे भर इंतजार किया। फिर भी घर पर कोई हलचल नहीं दिखाई दी। इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने घर के बाहर बाउंड्री वॉल में नोटिस चस्पा कर दिया।
करोड़ों के ट्रांजेक्शन का इनपुट
जिस महिला की तलाश में प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है, उसके अकाउंट से करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया है। ऐसा इनपुट ईडी के पास है। बीते 28 दिसंबर को ईडी के अधिकारियों ने सीमा यादव से पूछताछ के लिए समन भेजा था। लेकिन सीमा यादव पूछताछ के लिए नहीं पहुंची। बताया जा रहा है कि महादेव सट्टा एप मामले में सीमा यादव के बैंक खाते से बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन होना पाया है। इसी मसले पर ईडी को सीमा यादव की तलाश है।
कौन है सीमा यादव?
छत्तीसगढ़ में ईडी लगातार महादेव सट्टा एप को लेकर जांच पड़ताल कर रही है और जल्द से जल्द मामले की तह तक पहुंचाना चाहती है। इसी जांच पड़ताल में एक नाम सामने आया है सीमा यादव। सीमा यादव गिरफ्तार कांस्टेबल भीम सिंह यादव की पत्नी हैं। महादेव मसले में भीम सिंह यादव को प्रवर्तन निदेशालय नर गिरफ्तार किया था, इसके बाद उसके अकाउंट में सीमा यादव के खाते से बड़ी ट्रांजेक्शन होने के इनपुट मिले हैं। ईडी के अनुसार भीम सिंह यादव और उसके दोनों भाई महादेव सट्टा एप मसले में संलिप्त हैं।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने से पहले प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भिलाई स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में छापा मार कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में किराए में रहने वाले ड्राइवर असीम दास को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। असीम दास के घर से ईडी को 5 करोड रुपए नगद मिले थे। गिरफ्तार करने के बाद जब असीम दास से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पूछताछ की तो आरक्षक भीम सिंह यादव का नाम सामने आया। ईडी ने भीम सिंह यादव को रायपुर दफ्तर बुलाया पूछताछ की, जिसमें कुछ खुलासे हुए। इसके बाद भीम सिंह यादव को जेल भेज दिया गया। अब भी सिंह यादव की पत्नी के अकाउंट से करोड़ों के ट्रांजेक्शन का पता चला है इसके बाद ईडी सीमा यादव की तलाश में जुट गई है।