मौसम धारा @ गुलाब
मंगलवार को हुए मूसलाधार वर्षा और झड़ी ने पूरे क्षेत्र और इलाके को पानी से तरबतर कर दिया है।
नदी नाले उफान पर हैं।
कुछ कच्ची घरों को भी नुकसान हुआ है। तांदुला अपने उफान पर है, विनायकपुर में पानी पुल के ऊपर चल रहा है। पुलिस प्रशासन ने बैरियर लगाकर आना जाना बंद करा दिया है। अभी उसे डेंजर जोन घोषित किया गया है। आलबरस ईट भट्टे की ओर जाने वाला रोड आज बंद कर दिया गया है। ग्राम चंदखुरी में भी पानी से पूरे खेत लबालब हो गए हैं। खेतों के पास स्थित पोल्ट्री फॉर्म मे पानी घुस गया है। वही पुलगांव अंजोरा पुल भी लबालब होकर पानी पुल के ऊपर बह रहा है। नदी किनारे बसे गांव खाड़ा, रुदा, चंगोरी भी 1 दिन के मूसलाधार बारिश में बाढ़ की चपेट में है।
छत्तीसगढ़ सरकार कि मौसम विभाग ने वर्षा से पहले ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था।लेकिन एक दिन की वर्षा में ही इतनी पानी किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था। गांव में कुएं तालाब से लेकर खेत जलमग्न हो गए हैं। आगे और वर्षा के संकेत मिल रहेे हैं।