खोमेंद्र @ अंडा
अंडा प्रखंड के बजरंगीयों ने एक यूट्यूब चैनल Masih Network के संचालक अरुण पन्नालाल के विरुद्ध मामला दर्ज करने के लिएअंडा प्रखंड संयोजक लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख है कि गलत तरीके से प्रलोभन एवं बरगलाकर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण किया जा रहा है, जिसे हर मोर्चे पर रोकने के लिए हिंदू जनजागरण के कार्य में बजरंग दल के रतन यादव जी , मातृशक्ति ज्योति शर्मा जी एवं समस्त बजरंग दल कार्यकर्ता लगे हुए हैं जिसके फल स्वरुप धर्मांतरण में कमी के कारण कुछ असामाजिक तत्व अपनी भड़ास सोशल मीडिया में निकाल रहे हैं, 25 जुलाई लगभग शाम 7 बजे सोशल मीडिया यूट्यूब चैनल Masih Network के माध्यम से छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के अध्यक्ष अरुण पन्नालाल द्वारा हमारे हिंदू योद्धा रतन यादव एवं ज्योति शर्मा के खिलाफ झूठे अनर्गल आरोप लगाए गए है, एवं जनता की सेवा में कार्यरत पुलिस प्रशासन को ‘नपुंसक’ कहा है, जिनकी वजह से हमारी भावनाएं आहत हुई है एक धार्मिक राष्ट्रवादी होने के नाते हम कड़ी निंदा एवं विरोध करते हैं, अरुण पन्नालाल के साथ-साथ यूट्यूब चैनल Masih Network को बैन कर कड़ी कार्यवाही करें, इस यूट्यूब चैनल से लगातार हिंदू धर्म , देश , प्रशासन एवं धार्मिक कार्यकर्ताओं के प्रति दुष्प्रचार कर राज्य में अशांति फैलाने का कार्य किया जा रहा है,
इस वीडियो में गलत वक्तव्य देने वाला यह शख्स वही पन्नालाल है, जो प्रदेश में माहौल बिगाड़ने के लिए रायपुर में कुछ दिनों पूर्व मीडिया में अपना वक्तव्य दिया था, कि “हम धर्मांतरण कराएंगे हमारा अधिकार है,” जिसके बाद इस व्यक्ति के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया था।
इसके द्वारा 25 जुलाई दिए गए वक्तव्य के बाद अभी आक्रोश फिर से समाज में बढ़ता नजर आ रहा है, कोई अनहोनी ना हो प्रशासन अपनी जिम्मेदारी समझें, रतन यादव जी, ज्योति शर्मा जी के ऊपर बिना तथ्य के गलत बयान बाजी एवं पुलिस प्रशासन को नपुंसक कहा जाना बर्दाश्त करने योग्य नहीं है, अतः जल्द से जल्द पन्नालाल की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें, एवं यूट्यूब चैनल Masih Network पर कार्यवाही कर बंद करें,
अन्यथा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं समस्त हिंदू समाज प्रचंड आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा।