ग्राम रसमड़ा के गांधी विद्या मंदिर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय द्वारा पंचायत परिसर में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री ललित चंद्राकर जी थे,विधायक श्री ललित चंद्राकर का स्वागत शाला परिवार, भाजपा कार्यकर्ता एवम् ग्रामीणों ने आतिश बाजी और फूल मालाओं के साथ किया,मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर के गरिमय उपस्थित मंच से स्कूली छात्र-छात्राओं ने तरह-तरह के मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी श्री चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में स्कूली बच्चों एवं उपस्थित जनों से कहा कि अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का सदा सम्मान करना चाहिए, इससे आप जिस क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहोगे बढ़ते चलोगे। आज के बच्चे बहुत जल्दी छोटी-छोटी बातों को लेकर तामस में आ जाते हैं, और उल्टा सीधा कर गुजरते हैं, आप इस बातों को अपने माता-पिता गुरु जनों से साझा करें, तो आप उस तामस को भूल कर अच्छा करने का हौसला एवं प्रेरणा पाओगे एवम् गांव की विकास पर कहा कि यहां की सर्वागीन विकास में कमी नहीं होने दी जाएगी एवं हर समस्याओं का एक-एक कर हल निकाला जाएगा और उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए भी आमंत्रण किया।
कार्यक्रम में प्रमुख के रूप में जिला पंचायत सभा पति श्रीमति लक्ष्मी साहू,मंडल भाजपा अध्यक्ष गिरेश साहू, जनपद सदस्य अजय वैष्णव,सरपंच ममता साहू,मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा नंदू निर्मलकर,पूर्व सरपंच रामखिलावान यादव,गांधी विद्या मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष युवराज साहू प्राचार्य, श्रीमति लक्ष्मी नेताम,ग्राम समिति सचिव लाल जी गुप्ता,भाजपा नेता रूपेश यादव,घनश्याम पांडे,सुरेश निषाद, भजायुमो नेता चमन यादव, पालक संघ अध्यक्ष ईश्वरी साहू,रामधीन यादव,त्रिभुवन साहू,नरेंद्र दुबे,शिक्षकगण भानुप्रताप साहू, श्रीमति रेवती साहू,अरुण दुबे,गंगोत्री निषाद,हेमलता साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।