गुलाब @ दुर्ग
दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा से बड़ी खबर सामने आ रही है। कट्टर बीजेपी समर्थक जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू ने भगवा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
जिला पंचायत सदस्य मोनू मोरध्वज साहू ने शनिवार को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास जाकर सीएम भूपेश बघेल पर निष्ठा व्यक्त करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया। सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें अपने हाथों से कांग्रेस का गमछा पहनाकर उन्हें कांग्रेस में विधिवत प्रवेश दिलाया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य व किसान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर भी मौजूद थे। मोनू साहू को भाजपा के खेमे से तोड़कर कांग्रेस खेमे में शामिल कराने में राकेश ठाकुर की बेहद अहम भूमिका बताई जाती है। बता दें कि राकेश ठाकुर पूर्व में उत्तर पाटन से ही जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं, जहां का नेतृत्व फिलहाल मोनू साहू कर रहे हैं। इसके अलावा मोनू साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश ठाकुर के अगुवाई में ही अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत की थी।मोनू की अपने निर्वाचन क्षेत्र उत्तर पाटन में राजनीतिक पकड़ के साथ साहू समाज के युवाओं में भी अच्छी पैठ बताई जाती है।
दुर्ग जिले में 12 जिला पंचायत सदस्य है। पहले 7 सदस्य कांग्रेस के और 5 सदस्य भारतीय जनता पार्टी के थे। अब कांग्रेस की सदस्य संख्या जिला पंचायत में 8 हो जाएगी वही 4 सदस्य ही भाजपा में रह जाएगी।
मोनू साहू सोशल मीडिया सहित जमीनी स्तर पर कांग्रेस का भरपूर विरोध करते नजर आते थे, सवा साल भर बाद विधानसभा चुनाव होने हैं भारतीय जनता पार्टी की जो रणनीति थी कि आगामी विधानसभा में भूपेश बघेल को पटखनी दी जाए उस रणनीति का वे हिस्सा भी थे जिसको बड़ा झटका लगा है।