Naxal Encounter In Sukma: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा (Sukma) जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन से चार नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया है।
सुकमा। Naxal Encounter in Sukma: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार गोगुंडा इलाके में सर्चिंग पर निकले जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन से चार नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया है।
जानकारी के अनुसार डीआरजी सुकमा व दंतेवाड़ा एवं सीआरपीएफ द्वितीय व 111वीं बटालियन की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान गोगुंडा इलाके में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई।
सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि मुठभेड़ में तीन से चार नक्सलियों को गोली लगी है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण व सीआरपीएफ डीआइजी अरविंद राय इस घटनाक्रम पर नजर बनाएं हुए हैं। मौके पर जवानों की सर्चिंग लगातार जारी है। घायल नक्सलियों की घेराबंदी करने के प्रयास जारी है।
बतादें कि बुधवार की रात सुकमा जिले के कोत्ता पल्ली व नागाराम के जंगलों में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। पुलिस ने नक्सल कैंप ध्वस्त कर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया था। पुलिस ने पांच-छह नक्सलियों के घायल होने का दावा किया था।उल्लेखनीय है कि प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद नक्सली हिंसा में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश के बाद सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन तेज कर दिया है।