गुलाब @ दुर्ग

छत्तीसगढ़ धीवर (ढीमर) समाज महासभा रायपुर की प्रदेश स्तरीय कार्यसमिति की बैठक रायपुर (दलदल सिवनी) में संपन्न हुई जिसमे प्रत्येक जिले से आये परगना अध्यक्षो एवं महासभा के पदाधिकारियों ने सर्व सहमति से दुर्ग के युवा कुशल थानसिंह मटियारा के कार्यशैली व सक्रियता को देखते हुए प्रांतीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ के पद पर मनोनित किया गया । मटियारा ने प्रदेश से आये सभी पदाधिकारियों आभार व्यक्त कर समाज के समस्त व्यापारीयों को एक जुट होकर समाज के प्रति मजबूती से कार्य करने का आह्वान किया । मटियारा ने समाज के मूल एवं व्यवसाय से जुड़े लोगो को समाज के मूल धारा से जुड़ कर कार्य करने के लिए आग्रह किया।
