Dhaara News

भूपेश सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर युवा कांग्रेस ने बनाया गौरव दिवस, खुशी में की गई आतिशबाजी और बांटी गई मिठाइयां


प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल का 4 वर्ष आज पूर्ण होने पर आज दुर्ग ग्रामीण के ग्राम आलबरस के सेवा सहकारी समिति मर्यादित के पास किसानों के साथ गौरव दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा, दुर्ग ग्रामीण के जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख के निर्देशानुसार, दुर्ग ग्रामीण युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष दीपांशु यादव के नेतृत्व में आयोजन किया गया।

जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण व किसान शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ महतारी के माल्यार्पण और पूजा अर्चना के साथ हुआ। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल में हुए विकास कार्यों और विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों से साझा की। कार्यक्रम के बाद प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर युवा कांग्रेसियों के द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई और किसानों व ग्रामीणों के बीच मिठाई बाटी गई।

गौरव दिवस के आयोजन में शिरकत करते हुए जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष जयंत देशमुख ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के गौरव का दिन है। उन्होंने कहा कि इस बेमिसाल 4 साल में छत्तीसगढि़यों के सपनों को प्रदेश सरकार ने पूरा कर दिखाया। प्रदेश की भूपेश सरकार ने किसानों और मजदूरों के हित में बेहतर काम कर रही है। हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले प्रदेश के अन्नदाताओं का 9270 करोड़ का ऋण माफ किया। छत्तीसगढ़ में किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2060 रुपए और बोनस के रूप में 650 रुपए दिए जा रहा है, जो की अब पूरे देश में सबसे अधिक है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से लेकर भूमिहीन कृषि मजदूरों के हित में सरकार ने योजनाएं चलाई है।

उन्होंने आगे कहा कि अकल्पनीय-असोचनीय काम भी सरकार में गोबर खरीद कर पूरा किया है। सरकार की योजनओं से आमलोगों को सीधा आर्थिक लाभ हुआ है और छत्तीसगढ़ के लोगों में खुशहाली बढ़ी है। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को गौरव दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवी सिंह देशमुख अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति आलबरस,रोशन देशमुख, आशा देशमुख सरपंच आलबरस, नंदकुमार साहू पूर्व जिला पंचायत देशमुख, घनश्याम साहू सरपंच आमटी विशेष रूप से मौजूद रहे। साथ ही पंकज सिंह विधानसभा महासचिव, कय्यूम खान, हेमंत साहू, यशवंत देशमुख विधानसभा महासचिव, सौगात गुप्ता, अनिल देशमुख, विक्रांत ताम्रकार, अहमद चौहान, सुमेंद्र कुमार, ढालाराम देशमुख , राहुल देशमुख, प्रीतम देशमुख, सुभम देशमुख, जितेंद्र देशमुख, प्रहलाद देशमुख, धनीराम देशमुख, अजय ठाकुर व सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता ग्रामीण और किसान मौजूद रहें।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग