खोमेंद्र साहू @ अंडा

राज्य शासन के आदेशानुसार वृत्ताकार सेवा सहकारी समिति मर्यादित अंडा में प्रवीण चंद्राकर को अध्यक्ष मनोनीत कर दिया गया है। वही बाकी सभी समितियों में अध्यक्ष मनोनीत कर दिए गए। रविवार को धान खरीदी केंद्र में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें अध्यक्ष प्रवीण चंद्राकर को विधिवत तरीके से कृषि सभापति जिला पंचायत सदस्य योगिता चंद्राकर व मंडी बोर्ड के सदस्य तारकेश्वर चंद्राकर ने पदभार ग्रहण कराया।
जिला पंचायत सभापति योगिता चंद्राकर ने कहा कि राज्य में प्रदेश की कांग्रेस सरकार निरंतर किसानों के लिए बेहतर योजनाएं लाकर सुदृढ़ और समृद्ध करने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार जताते हुए किसानों को दीपावली एवं नवनियुक्त अध्यक्ष मिलने की बधाई दी।
वही किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुकेश चंद्राकर ने कहा कि किसानों के लिए सरकार समय-समय पर बोनस जैसे न्याय योजना की राशि दे रही है। नवनियुक्त अध्यक्ष प्रवीण चंद्राकर हमेशा से किसानों के लिए लड़ते आए हैं और ऐसे व्यक्ति आज इस पद पर मनोनीत हुआ है तो निश्चित रूप से किसानों के लिए जो समस्या पहले रहती थी वह जल्द ही दूर होगी।
मैं समाज और परिवार से ज्यादा किसानों के लिए समर्पित रहा- प्रवीण
नवनियुक्त सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रवीण चंद्राकर ने कहा कि मैं खेती में आए दिन प्रयोग करते रहा हूं भले मेरी रोजी ना निकलती हो लेकिन मैं कैसे खेती करता हूं सब जानते हैं किसानों के बीच हमेशा से रहा हूं। सेवा सहकारी समिति भारत शासन और राज्य शासन की मिली जुली इकाई है और वर्तमान में कांग्रेस भाजपा की राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा। मैं समाज और परिवार से ज्यादा लोगों के लिए खड़ा रहा हूं इतने सालों में पहली बार ऐसा लगा कि आज मेरा जीवन सफल हो गया।
चारों गांव के लिए विकास करेंगे और किसानों के लिए हमेशा सेवा सहकारी समिति का दरवाजा खुला रहेगा।
क्षेत्र के कई किसान रहे उपस्थित
मुख्य रूप से इस अवसर पर त्यौहार होने के बावजूद प्रहलाद चंद्राकर, किशोर चंद्राकर, डॉक्टर जेडी चेलक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य मनीष चंद्राकर, विजय साहू पूर्व सरपंच, अगेश्वर देशलहरे, अनूज देशमुख, सरपंच प्रतिनिधि अजय चतुर्वेदी, संकुल समन्वयक संजय चंद्राकर, यशवंत चंद्राकर, पूर्व संचालक मंडल में मालिक राम साहू, विश्राम दिल्लीवार, इंद्रजीत जोशी, पुष्पा साहू, दिनेश देशमुख पूर्व सरपंच चंद्रभान बंजारे पूर्व सरपंच, श्रीनिवास, तेजराम चौहान, ईश्वर, टिकु खुटेल, गब्बर भुई सहित सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी एवं आसपास के सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रख्यात मंच उद्घोषक त्रेता चंद्राकर ने किया।
