गुलाब देशमुख @ दुर्ग
दुर्ग शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दुर्ग की राजनीति गरमाते नजर आ रही है। प्राप्त मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुर्ग जिला केंद्रीय सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रीतपाल बेलचंदन को आज दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने सुबह संतरा बाड़ी स्थित दुर्ग निवास से गिरफ्तार कर लिया है । बीजेपी नेता प्रीतपाल को दोपहर तक कोर्ट में पेश करने की तैयारी है। गौरतलब है कि बेलचंदन लगातार 20 वर्षों तक दुर्ग जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष रहे हैं। उस दौरान इनके ऊपर करोड़ों रुपए के घोटालों का आरोप लगा है जिसके बाद उन्हें पद से हटाया गया था और अब उस मामले में आज गिरफ्तारी हुई है। मामला पहले का है लेकिन चुनावी वर्ष में उनकी गिरफ्तारी से दुर्ग की राजनीति का माहौल भी गरम है। सन 2008 में भाजपा की ओर से उन्होंने चुनाव लड़ा था वही वह चुनाव हार गए थे। इस बार भी दुर्ग ग्रामीण में बीजेपी से कड़ी दावेदारी मानी जा रही थी इस बीच उनकी गिरफ्तारी ने उनके शुभचिंतकों व पार्टी को सकते में डाल दिया है।