आनलाइन ठगी के मामलों में पुलिस की सफलता दर बहुत कम है। पिछले साल 4100 आनलाइन ठगी की शिकायतें दर्ज की गई। ठगों ने चार करोड़ से ज्यादा की रकम खातों से पार कर दी।
रायपुर। Raipur Crime News ज्यादा रकम वापसी या महंगे सामान देने का झांसा देकर आनलाइन ठगी करने वालों का ट्रेंड अब बदल गया है। ऐसे जालसाज अब बुजुर्गों, गृहिणी और सिंगल महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। इंटरनेट मीडिया में पहले दोस्ती फिर बदनाम करने की धमकी देकर इनसे लाखों रुपये की वसूली की जा रही है। पिछले सात माह में केवल रायपुर जिले में ही 825 से ज्यादा ठगी की शिकायतें सामने आई हैं। इसमें तीन करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई। पुलिस अब तक सिर्फ 50 लाख रुपये ही रिकवर कर पाई है। घर की गृहिणी और सिंगल महिलाओं से पहले इंटरनेट मीडिया में दोस्ती की जाती है। इसके बाद उनकी फोटो या वीडियो बना लिया जाता है।