अंकुश मिश्रा @ उतई

उतई नगर पंचायत के अंतर्गत लगने वाले शुक्रवार के सब्जी मंडी में लगातार चोरिया हो रही हैं। चोर सब्जी के फुटकर व्यवसाईयों को भी नहीं छोड़ रहे हैं।
बीते 1 सितंबर की रात को सब्जी फुटकर व्यवसाई चंदन साव की तीन पहिया वाहन CG 07AX 5547 गाड़ी चोरी हो गई।
इसके बाद पार्किंग का वसूली करने वाले अपना पिंड छुड़ाने लगे हैं वहीं नगर पंचायत उतई के रवैया से भी नाराज हैं।
पार्किंग वसूली ले रहे हैं तो चोरी का जवाबदार कौन
पीड़ित व्यवसाय चंदन साव ने बताया मैं चंदन कुमार साव आ. श्री दिलीप साव निवासी वी.एम. शाह हॉस्पिटल के सामने राजीव नगर सुपेला भिलाई तह. व जिला दुर्ग (छ.ग.) का हूँ जो कि मैं साप्ताहिक बाजार उतई में सब्जी विक्रय करने गया था जो कि उक्त गाड़ी पार्किंग चार्ज 30 रूपये भी अदा किया था । उसके बावजूद भी मेरी उक्त वाहन चोरी हो गया है जिसे काफी खोज पर प्राप्त नही है जिसकी रिपोर्ट थाना उतई में दर्ज करवाया हूँ, मेरी गाड़ी चोरी होने से आर्थिक नुकसान से में मानसिक रूप से काफी परेशान हूँ। दिनांक 4/9/2023 को आपके कार्यालय में आवेदन दिया था जिसमें आश्वासन दिया गया था कि उचित मुआवजा या आपकी गाडी को प्रस्तुत किया जायेगा एवं मैं और मेरा परिवार रोज कमाने खाने वाले लोग है जिस दिन से मेरी गाडी चोरी हुई है उस दिन से हमारी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई हम लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्ति में से है जिसके कारण जीवन यापन करना बहुत मुशकिल हो गया है।
अब तक नही लगा पाए सीसीटीवी
आपको बता दें कि आज उतई थाना में सब्जी फुटकर विक्रेता पूनम सपहा के नेतृत्व में उतई थाना पहुंचकर तुरंत खोजने की मांग की है और उचित मुआवजा दिलवाया जाए पार्किंग के नाम पर वसूली की गई है उसके बाद चोरी हुई है थाना प्रभारी कपिल देव पांडे एवं अनुविभागीय अधिकारी देवांश राठौर से चर्चा कर उचित कार्रवाई की मांग भी की है।
इस दौरान आए फुटकर व्यवसायियों ने बताया कि इस पूरे मामले में नगर पंचायत उतई का रवैया बहुत खराब रहा है। आगे बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी उल्टा हम लोग पर चोरी का इल्जाम लगाते हैं। अभी तक और व्यापारियों की सुविधा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगाए गए हैं। सब्जी व्यवसाय अब नगर पंचायत के विरुद्ध उपभोक्ता फोरम जाने मजबूर हो गए हैं।
