गुलाब @ रिसाली
रिसाली नगर निगम के अधिकारियों को दुर्दशा दिखाने के लिए पार्षदों ने अनोखा प्रदर्शन किया. भाजपा पार्षदों ने स्थानीय विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का मुखौटा पहनकर सड़क पर ही धान रोप दिया। आरोप लगाया कि जिस वार्ड में भाजपा पार्षद हैं, वहां कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है. दरअसल, पूरा मामला वार्ड-17 के शिवपारा थाना मरोदा का है. आरोप है कि वार्ड के अंदर सड़कों की जगह कीचड़ नजर आ रहा है. लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। लोग घुटने भर कीचड़ से चलने को मजबूर हैं। इस संबंध में कई बार निगम प्रशासन को सड़क बनाने या धूल चटाने के लिए कहा गया है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है गजेंद्री कोठारी का कहना है कि वह भाजपा पार्षद हैं। इस वजह से उनके वार्ड में अब तक एक रुपये का भी विकास कार्य नहीं हो पाया है. इसलिए निगम के तमाम भाजपा पार्षदों ने मिल कर निगम सरकार की आंखें खोलने के लिए अनोखा प्रदर्शन किया. सभी ने रिसाली क्षेत्र के विधायक और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के चेहरे पर नकाब लगाया। हाथों में धान का पौधा लेकर उन्होंने वार्ड की कच्ची सड़कों पर धान बो दिया। भाजपा पार्षद के वार्डों में नहीं हो रहे विकास कार्य पार्षद गजेंद्री कोठारी, विधि यादव, रमा साहू, माया यादव, मनीष यादव, धर्मेंद्र भगत, शैलेंद्र साहू, सविता धवस और ममता सिन्हा सभी का आरोप है कि उनके वार्ड में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं. जहां कहीं कांग्रेस के पार्षद हैं, उन वार्डों में अंधाधुंध विकास कार्य चल रहा है. आज जनता का पैसा पार्टी का पैसा बन गया है। निगम प्रशासन को क्षेत्र का समान विकास करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. वैसे आपको बता दें कि कुछ महीने पहले भाजपा पार्षद रमा साहू ने मंत्री ताम्रध्वज साहू की तारीफ की थी कि भाजपा पार्षद के वार्डों में भी काम हो रहा है। मंत्री ताम्रध्वज साहू अपने चुनाव जीतने के बाद से ही दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता देने की बात कई मंचों पर कर चुके हैं।