गुलाब देशमुख @ धारा न्यूज़ डेस्क

“अजय चंद्राकर पगला गया है।छत्तीसगढ़ मे कहीं पर सडक दुर्घटना होता है तो सीधा मुख्यमंत्री पर हमला करता है
और भाजपा शासन काल मे जब सडक दुर्घटना होती थी तब अजय चंद्राकर जनता के ऊपर हमला बोलता था
कहता था छत्तीसगढ़ की जनता को सडक मे चलने नहीं आता
इसलिए दुर्घटना होती है।”
यह हम नहीं कह रहे हैं। इसको लिखा है एक सोशल मीडिया यूज़र ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के पोस्ट पर।
आपको बता दें कि अजय चंद्राकर आए दिन पार्टी लीक से हटकर अपना खुद का सोशल मीडिया कैंपेन चलाते हैं। हालांकि वह कांग्रेस सरकार के विरुद्ध ही होता है। आए दिन सोशल मीडिया में कांग्रेस शोषित मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस सरकार को अनेकों उपाधि, संज्ञा, सर्वनाम व उपनाम देकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हैं।
उनकी बेबाक छवि कभी-कभी स्वयं की पार्टी को भी मुश्किल में खड़ी कर देती है।
अभी अभी छत्तीसगढ़ में हो रही घटना, दुर्घटना, व आत्महत्या जैसे मामलों पर सीधे कांग्रेस सरकार पर हमला बोल रहे हैं और अपना स्वनिर्मित डिजाइन सोशल मीडिया कैंपेन भी चला रहे हैं।
आज उन्होंने जिला जशपुर नगर में हुए एक पहाड़ी वाले इलाके में खाई में ऑटो रिक्शा के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई जिस पर समाचार पत्र की कटिंग डालते हुए उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा
“मान. मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ (#कांग्रेस_शोषित)- एकाध हफ्ते से आप बैचैन रहे होंगे… सड़क में शांति कैसे हो गई…? चलिए एक साथ 4 लोगों की बलि हुयी। अब चैन से अपना काम निपटाइये और “अरण्य कांड का पाठ” करिये…. जय #जय_श्री_राम।
जिस पर लोगों ने अपने कमेंट भी कहे हैं
हीरालाल साहू नामक यूज़र ने लिखा है
“रोड ऐक्सिडेंट में मे राजनीति मतलब साफ है बीजेपी के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है क्योकि भूपेश है तो भरोसा है।”
एक यूजर ने लिखा है
“अरण्यकाण्ड का पाठ बेहतर कार्य है किन्तु दुर्घटना दुःखद”
आपको बता दें कि सरगुजा में रामायण महोत्सव का आज से आगाज हुआ है। जिसमें कई नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी।

