Dhaara News

नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो वरिष्ठ नक्सली, उपमुख्यमंत्री ने जताई सफलता

रायपुर। नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो सेंट्रल कमेटी (CC) के वरिष्ठ नक्सली को ढेर कर दिया है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि लगातार मिल रही सफलताओं के चलते नक्सलियों का वरिष्ठ नेतृत्व खत्म हो रहा है और उनका संगठन कमजोर पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2026 तक सशस्त्र नक्सलवाद का पूरी तरह से सफाया कर दिया जाएगा।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नक्सलियों से बातचीत को लेकर कुछ सवाल उठाए जाने पर विजय शर्मा ने कहा कि उनकी मानसिकता स्थिर है और उनका लक्ष्य बस्तर में विकास लाना है। उन्होंने कांग्रेस पर भी सवाल उठाया कि क्यों नक्सलवाद का खात्मा नहीं चाहते। सुरक्षा बलों की कार्रवाई के चलते बड़ी संख्या में नक्सली मुख्यधारा में लौटना चाह रहे हैं।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण योजनाओं पर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 51 महतारी सदन का लोकार्पण महिलाओं की लंबे समय से चली मांग को पूरा करेगा। राज्य में 29 लाख महिलाएं स्व-सहायता समूह से जुड़ी हैं और उनके लिए बेहतर रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, स्व-सहायता समूह के तहत महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम ‘दीदी के गोठ’ भी शुरू किया जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री ने जीएसटी 2.0 को लेकर भी दुकानदारों से अपील की और कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता दुकानों में जाकर व्यवसायियों को इस प्रणाली की जानकारी देंगे। यह कदम व्यापारियों को सही जानकारी देने और जीएसटी के प्रभावी पालन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग