गरियाबंद। नगर के रावणभाठा इलाके में मंगलवार सुबह एक निर्माणाधीन दुकान से अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना कृषि उपज मंडी के सामने हुई। मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस ने उसकी उम्र 50 से 55 साल के बीच बताई है।
पुलिस ने की मौके पर कार्रवाई
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस और थाना प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
मौत के कारणों की जांच जारी
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि अधेड़ व्यक्ति की मौत कैसे हुई। प्रारंभिक जांच में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी जुटाई जा रही है। अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं।
